सुरक्षा बल ने शोपियां में तीन आतंकियों को घेरा

 20 Oct 2021  495
संवाददाता/in24 न्यूज़।  

आतंकवाद के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने जी-जान से अपना योगदान पूरी तरह से देने का क्रम जारी रखा है। गौरतलब है कि शोपियां के द्रगाड इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। वहां तीन आतंकियों के घिरने की जानकारी है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत सभी लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है। इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं। दूसरी तरफ एनआईए ने आज जम्मू कश्मीर के 11 ठिकानों पर छापेमारी की है। आतंकवाद की साजिश के मामले में श्रीनगर, बारामूला, पुलवामा, अवंतीपोरा, सोपोर और कुलगाम में छापेमारी जारी है। बता दें कि इससे पहले भी केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 11 अक्तूबर को जम्मू-कश्मीर में 16 स्थानों पर एक साथ छापे मारे थे। यह छापे 'वॉयस ऑफ हिंद' पत्रिका (जिसका मकसद युवाओं को उकसाना और कट्टरपंथी बनाना है) के प्रकाशन और जम्मू के भठिंडी में आईईडी की बरामदगी के संबंध में जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर कार्रवाई की गई थी। 16 जगहों पर मारें गए छापों के दौरान सीआरपीएफ भी एनआइए के साथ थी। जिन जिलों में छापे मारे गए उनमें कश्मीर के कुलगाम, बारामुला, श्रीनगर, अनंतनाग जिलों के अलावा जम्मू का भठिंडी इलाका भी शामिल था। बहरहाल, आतंकियों को घेरकर मारने की पहल शुरू हो गई है।