19 राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले, केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

 18 Mar 2023  430
संवाददाता/in24 न्यूज़।
 भारत में बढ़ते एच3एन2 फ्लू के संक्रमण के बीच कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 19 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण के मामले बढ़ने की खबर सामने आ रही है। दक्षिणी राज्यों में संक्रमण दर में हुई बढ़ोतरी को लेकर राज्य सरकारों से ज्यादा से ज्यादा जांच पर जोर देने को कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी 19 राज्यों में संक्रमण बढ़ रहे हैं जबकि 17 राज्यों में या तो घट रहे हैं और नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान चार राज्यों में एक-एक मौतें भी दर्ज की गई है. मौजूदा समय में करीब 5000 सक्रिय मामले है। जबकि एक दिन में 403 नए मामले सामने आने के बाद स्थिति चिंताजनक मानी जा रही है. क्योंकि कुछ समय पहले तक नए संक्रमण 100 से नीचे रह गए थे.
 
     जिन राज्यों में संक्रमण बढ़ रहा है उनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, उड़ीसा, पांडिचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश शामिल है. जिन राज्यों में मौतें दर्ज की गई हैं उनमें उत्तर प्रदेश, पांडिचेरी, केरल तथा हिमाचल प्रदेश शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुजरात समेत दक्षिण के कई राज्यों को एडवाइजरी जारी की है लेकिन सभी राज्यों से कहा है कि वह बुखार जैसे लक्षणों वाली बीमारियों की निगरानी और जांच सुनिश्चित करें। साथ ही 5 फीसदी नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी करवाएं। ताकि वायरस में किसी प्रकार के बदलाव को समय रहते पकड़ा जा सके।