मंगोलिया के आठ साल के बच्चे को दलाई लामा ने बनाया बौद्ध धर्म का तीसरा सबसे बड़ा धर्मगुरु

 25 Mar 2023  659

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अमेरिका में पैदा हुए मंगोलियाई बच्चे को (mongolian baby) बौद्ध धर्म के सर्वोच्च नेता दलाई लामा (Dalai Lama) ने तिब्बती बौद्ध धर्म (Tibetan Buddhism) में तीसरे सबसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक नेता का दर्जा दिया है। यह बच्चा दलाई लामा और पंचेन लामा (panchen lama) के बाद बौद्ध धर्म का तीसरा सबसे बड़ा धर्मगुरु बना है। खबर के मुताबिक इस दौरान लगभग 600 मंगोलियाई अपने नए आध्यात्मिक नेता का जश्न मनाने के लिए जुटे थे। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में देखा गया कि 87 वर्षीय दलाई लामा से एक बच्चा लाल वस्त्र और मास्क पहने मिल रहा है। बच्चे की उम्र आठ साल बताई जा रही है। मंगोलियाई मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि बच्चा जुड़वां लड़कों में से एक है। दलाई लामा ने इस बच्चे को दसवें खलखा जेटसन धम्पा रिनपोछे (Khalkha Jetson Dhampa Rinpoche) का पुनर्जन्म बताया है। बता दें कि बौद्ध धर्म में धर्मगुरुओं के पुनर्जन्म को खास महत्व दिया जाता है। धर्मगुरु के पुनर्जन्म का समारोह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित किया गया, जहां 600 मंगोलियाई अपने नए आध्यात्मिक नेता का जश्न मनाने के लिए जुटे थे। यहीं दलाई लामा भी रहते हैं। खबर के मुताबिक, दलाई लामा ने 2016 में मंगोलिया का दौरा किया था, जिसकी चीन ने कड़ी आलोचना की थी। चीनी सरकार ने कथित तौर पर कहा कि इस यात्रा ने चीन-मंगोलिया संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव डाला। उलानबटोर छोड़ने से पहले, दलाई लामा ने कहा कि तिब्बती बौद्ध धर्म के तीसरे सबसे महत्वपूर्ण लामा, जेट्सन धम्पा का मंगोलिया में पुनर्जन्म हुआ था। उन्हें कई दिनों से खोजने का प्रयास जारी था। इसके अलावा, रिपोर्टों से पता चलता है कि मंगोलियाई लड़का अगुइदई और अचिल्टाई अल्टानार नाम के जुड़वां बच्चों में से एक है। हालांकि, दोनों में से कौन अभी स्पष्ट नहीं है। बता दें कि दलाई लामा के इस फैसले से चीन (China) का नाराज़ होना तय है।