एक दिन में कोरोना ने ली नौ सौ लोगों की जान

 06 Aug 2020  491

 

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

कोरोना का कहर देशभर में जारी है। अब भारत में अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।  पिछले 24 घंटे में देश में 56,282 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 19,64,537 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 5,95,501 एक्टिव केस हैं, जबकि 13,28,337 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 904 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा  40,699 पहुंच गया है। वहीं, अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 55,100 और 54,685 मामले सामने आए। वहीं क्रमश: 1,306 और 1,322 मौतें हुई। कोरोना को लेकर अभी में लोगों में दहशत है.