कोरोना की मार 21 लाख के पार

 09 Aug 2020  560

संवाददाता/in24 न्यूज़।
विश्वव्यापी बीमारी कोरोना का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अब कोरोना का कहर भारत में 21 लाख के पार तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64 हजार 399 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 21,53,011 पर पहुंच गई है। वहींकोरोना से पिछले 24 घंटों में 861 लोगों की मौत हो गई। साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 43,379 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 6,28,747 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 53,878 मरीज स्वस्थ हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही कोरोना से अबतक 14,80,885 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 68.78 प्रतिशत हो गया है। बावजूद इसके लोगों में कोरोना का भय बना हुआ है.