70 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 17 Sep 2020  398

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 साल के हो गए. पीाएम मोदी के जन्मदिन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने खास तैयारियां की हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए बीजेपी ने सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया है जो 14 से 20 सितंबर तक चलेगा. पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा सप्ताह में मंडल से लेकर बूथ स्तर तक की हर एक इकाई के कार्यकर्ता अपने-अपने स्थानों पर सेवा के अलग-अलग काम करेंगे. पार्टी अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने 14 से 20 सितंबर तक चलने वाले देशव्यापी सेवा सप्ताह अभियान के तहत सभी संगठनात्मक इकाइयों और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग सेवा गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जनपद के बढ़नगर में हुआ था. पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले मंगलवार को बीजेपी केंद्रीय कार्यालय पर प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित 'सेवा सप्ताह' की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरणा लेकर बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनसेवा के कार्य में तत्परता से लगा है. उससे पहले पार्टी नड्डा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पीएम रहते हुए नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया है. उन्होंने कहा था कि कोरोना जैसे मुश्किल वक्त में प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब, मजदूर, किसानों और श्रमिकों के लिए राशन से लेकर आर्थिक मदद देने का काम किया है. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा भाव से काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर शुरु हुआ सेवा सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की थीम 70रखी गई है, क्योंकि यह प्रधानमंत्री मोदी का ये 70वां जन्मदिन है. पार्टी की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, सेवा सप्ताह के दौरान देश के हर मंडल में 70 दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के सामान भी वितरित किए जाएंगे. बता दें कि पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाइयां देश सहित दुनिया भर से मिल रही हैं.