देश के प्रत्येक नागरिक को फ्री में मिलेगी वैक्सीन : पीएम मोदी

 29 Oct 2020  499

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
विश्व व्यापी महामारी देश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो रहा है और रोजाना संक्रमितों के मामले कम हो रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि देश के प्रत्येक नागरिक को कोराना की वैक्सीन फ्री में दी जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि वह देश को आश्वस्त करना चाहते हैं कि देश में जैसे ही कोविड-19 वैक्सीन तैयार होगी, हर किसी को दी जाएगी. एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी से सवाल किया गया था कि अगले साल तक टीका उपलब्ध होने की संभावना है. ऐसे में यह टीका किसे दिया जाएगा? पीएम मोदी से पूछा गया था कि कौन प्राथमिकता में होंगे, इस पर कोई विचार है? पीएम मोदी ने इसी के जवाब में कहा कि सबसे पहले वह देश को आश्वस्त करना चाहते हैं कि जब भी कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध होगी. प्रत्येक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश का कोई भी नागरिक कोरोना के टीके से वंचित नहीं रहेगा. इसके आगे पीएम मोदी ने यह जरूर कह कि हो सकता है टीकाकरण के शुरुआती अभियान में हम सबसे कमजोर और फ्रंटलाइन वर्कर्स की रक्षा पर ध्यान दें. पीएम मोदी ने जानकारी दी कि कोरोना वैक्सीन के वितरण और संचालन को लेकर एक राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह का गठन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि अभी हमें समझना चाहिए कि कोरोना वैक्सीन पर काम अब भी जारी है. इसे बनाने के लिए ट्रायल हो रहे हैं और विशेषज्ञ अभी तक यह कहने की स्थिति में नहीं हैं कि कोविड वैक्सीन कैसी होगी. गौरतलब है कि भारत में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 80,40,203 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोविड -19 के 49,881 नए मामले सामने आये. इस दौरान 517 लोगों ने अपने जान गंवाए और देश में मृतकों की कुल संख्या 1,20,527 हो गई है. अभी फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 6,03,687 है. बहरहाल, पीएम मोदी की बात से कि वैक्सीन सबके लिए होगा के बाद विपक्ष क्या करता है यह देखना दिलचस्प होगा.