किसानों के आंदोलन से देश बेहाल

 28 Nov 2020  384

संवाददाता/in24न्यूज़.    
किसानों की नाराज़गी पूरा देश देख रहा है, मगर सरकार लगातार आश्वासन दे रही है. शुक्रवार को दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पंजाब और हरियाणा के किसानों को मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों का समर्थन मिला है. एक रिपोर्ट के अनुसार इन राज्यों के किसान नेताओं ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में इस आंदोलन में शामिल हो जाएंगे. महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में भी शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन हुए. शनिवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गतिरोध हो सकता है क्योंकि यूपी, उत्तराखंड और एमपी के किसान राजधानी में प्रवेश करने का प्रयास करेंगे. सोनीपत और झज्जर में दिल्ली-हरियाणा सीमा पर शुक्रवार को घंटों तक आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन से जूझने के बाद पंजाब और हरियाणा के हजारों किसानों को शाम को टिकरी सीमा के माध्यम से प्रवेश करने और उत्तर-पश्चिम में बुराड़ी में अपना विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई. दिल्ली पुलिस के बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति देने के बावजूद प्रदर्शनकारी किसान अभी भी सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम सड़कों पर ही रहेंगे. बता दें कि सरकारी आश्वासन के बाद भी किसानों के आंदोलन पर असर पड़ता नहीं दिख रहा है.