कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का पीएम मोदी ने लिया जायजा

 28 Nov 2020  444

संवाददाता/in24न्यूज़.
कोरोना के खिलाफ लगातार लड़नेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन को लेकर बेहद गंभीर हैं. देश में कोरोना वैक्सीन बनाने का काम कहां तक पहुंचा है इसका जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा करेंगे। पीएम मोदी वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यो की समीक्षा करेंगे। इसके लिए पीएम मोदी अहमदबाद पहुंच गए हैं और जाइडस बॉयोटेक पार्क में उस लैब में पहुंचे हैं। जहां कोरोना का वैक्सीन डेवलप किया जा रहा है। यहां उन्होंने वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं से मुलाकात की है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन के विकास और उत्पादन प्रक्रिया का जायज लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वैक्सीन लैब की यात्राओं के बीच आज देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41322 केस आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 485 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि मोदी अहमदाबाद के पास प्रमुख दवा कम्पनी ‘जाइडस कैडिला’ के संयंत्र का दौरा करेंगे और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 के टीके बारे में जानकारी हासिल करेंगे। ‘जाइडस कैडिला’ का संयंत्र अहमदाबाद शहर के पास चांगोदर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। दवा बनाने वाली कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि कोविड-19 के संभावित टीके का प्रथम चरण का परीक्षण पूरा हो गया है और दूसरे चरण का परीक्षण अगस्त में शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े नौ बजे संयंत्र पहुंचे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मोदी पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) का दौरा करेंगे, जिसने कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए मशहूर दवा कंपनी ‘एस्ट्राजेनेका’ और ‘ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी’ के साथ भागीदारी की है। प्रधानमंत्री अपराह्र लगभग साढ़े 12 बजे पुणे पहुंचे। इसके बाद प्रधानमंत्री हैदराबाद जाएंगे जहां वह कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कम्पनी ‘भारत बायोटेक’ के केंद्र का दौरा करेंगे। वह यहां करीब एक घंट रुकेंगे। बता दें कि कोरोना की रिकवरी में कमी आने से संकट और बढ़ता नज़र आ रहा है. ऐसे में वैक्सीन की उपयोगिता समझी जा सकती है.