कोरोना की गति हुई धीमी

 02 Dec 2020  477

संवाददाता/in24 न्यूज़.
विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 ने जिस तरह दुनिया के अनेक देशो के अलावा भारत पर भी कहर बरपाया अब उसकी गति थोड़ी धीमी हुई है. भारत में कोरोना के आंकड़े पिछले तीन दिनों से कम आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 36,604 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 94,99,414 हो गए हैं। वहीं 501 नई मौतों के साथ संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1,381,22 हो गया। कुल सक्रिय मामले 4,28,644 पर हैं। पिछले 24 घंटे में 43,062 नई रिकवरी के साथ 89,32,647 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक आए कुल केसों में 94 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 4.51 प्रतिशत का इलाज चल रहा है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गई और यह 93.61 फीसदी रह गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.90 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.46 फीसदी पर बनी हुई है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब 1.28 करोड हो गई है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 38.86 लाख मामले पीछे चल रहा है। देश में कुल 14.14 करोड़ टेस्ट मतलब जनसंख्या के हिसाब से 11 प्रतिशत लोगों की जांच हो चुकी है। संख्या के हिसाब से यूपी- बिहार टॉप पर, लेकिन आबादी के हिसाब से दक्षिण के राज्य आगे। जम्मू कश्मीर में आबादी के लिहाज से अब तक 22.8 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 19.3 फीसदी, केरल में 17.8 फीसदी, कर्नाटक में 16.9 फीसदी, तमिलनाडु में 15.9 फीसदी लोगों के टेस्ट हुए हैं। वहीं आठ राज्यों में नेशनल एवरेज से भी कम टेस्टिंग हो रही है। इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान शामिल हैं। बता दें कि अभी कोरोना वैक्सीन संक्रमितों के लिए उपलब्ध नहीं है, इसलिए ऐसे में संभलकर रहना बेहद ज़रूरी है.