95 लाख के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा

 03 Dec 2020  386

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना वायरस का अब भी अपना पैर पसार रहा है। राहत की बात यह है कि नए मामले अब कम आ रहे हैं. फिर भी कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है। मंगलवार को जहां मामलों में कमी आई तो वहीं बुधवार को इसमें इजाफा हुआ। अब गुरुवार को मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को वायरस से 35,551 मरीज संक्रमित मिले हैं। जबकि बुधवार को यह संख्या 36,604 थी। इस दौरान 526 लोगों की मौत हुई। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 लाख को पार कर गई है। वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,48,44,711 पर पहुंच गई है। वायरस से 14,99,346 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 4,49,41,481 लोग वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 35,551 मरीज संक्रमित हुए हैं। वहीं, इस दौरान 526 मरीजों ने वायरस के चलते जान गंवाई है। इस तरह कुल मृतकों की संख्या 1,38,648 हो गई है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,34,965 हो गई है। अब तक 89,73,373 लोगों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में 40,726 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। वहीं वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,22,943 है। बीते कई दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है। यदि कोरोना के प्रति लापरवाही कम हुई तो नए मामलों के सामने आने में कमी हो सकती है.