सरकार ने शुरू की किसानों के साथ चौथे राउंड की बैठक

 03 Dec 2020  411

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
किसानों के आंदोलन के साथ ही सरकार की तरफ से चौथे राउंड की बैठक शुरू है. नए कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। वे तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसको लकेर वे दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। किसानों और सरकार के बीच बैठक से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। किसानों ने एक ड्राफ्ट में कुल आठ मांगों को रखा है, जिसपर मंथन हो रहा है। दिल्ली आने वाले अधिकांश रास्तों को सील कर दिया गया है। वहीं, आज चौथे दौर की वार्ती से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मुलाकात करेंगे। कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) पर किसान प्रदर्शनकारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच अब से कुछ देर में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात होनी है। इस बैठक में किसान आंदोलन पर विस्तार से चर्चा हो सकती है। बता दें कि किसानों और सरकार के बीच जबतक सार्थक नतीजा सामने नहीं आएगा तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा.