गुरु गोविंद सिंह को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

 20 Jan 2021  890

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पूरा देश आज गुरु गोविंद सिंह को श्रद्धांजलि दे रहा है. सुबह से गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल में पूजा की और सरोवर में स्नान किया. सुबह से ही गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं ने बंगला साहिब गुरुद्वारा में पूजा की. सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर अरदास की. एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह हमारे 10वें गुरु हैं. उन्होंने सिख पंथ की नीव रखी थी. उनकी कुर्बानी बहुत बड़ी है. आज हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुरु पूरब के अवसर पर गुरु गोविंद सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा कि मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को उनके प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर नमन करता हूं. उनका न्यायपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए समर्पित जीवन था. जब वह अपने सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए आए थे तो वह अटूट थे. हम उनके साहस और बलिदान को भी याद करते हैं. प्रधानमंत्री ने श्री गुरु गोविंद सिंह के 350 वें प्रकाश पर्व पर भव्य समारोह का भी स्मरण किया. पीएम मोदी ने कहा कि गुरु साहिब की मुझ पर एक विशेष कृपा है कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 350 वां प्रकाशोत्सव हमारी सरकार के कार्यकाल में हुआ. मुझे पटना में हुए भव्य समारोह याद हैं, जहां मुझे भी जाने और उन्हें सम्मान देने का अवसर मिला था. गुरु गोविंद सिखों के दसवें गुरु थे. गुरू गोबिन्द सिंह ने सिखों की पवित्र ग्रन्थ गुरु ग्रंथ साहिब को पूरा किया तथा उन्हें गुरु रूप में सुशोभित किया. बिचित्र नाटक को उनकी आत्मकथा माना जाता है. यही उनके जीवन के विषय में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है. यह दसम ग्रन्थ का एक भाग है. दसम ग्रन्थ, गुरु गोविंद सिंह की कृतियों के संकलन का नाम है. इनके योगदान को कभी भूला नहीं जा सकता.