25 जनवरी को मनाया जाएगा मतदाता दिवस

 24 Jan 2021  1338

संवाददाता/in24 न्यूज़   

     भारत में 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर शुरू है. चुनाव आयोग की तरफ से बड़ा उपहार दिए जाने की बात सामने आ रही है. इसके साथ ही देश में डिजिटल वोटर कार्ड लॉन्च किया जायेगा. सभी मतदाता इसे आधार कार्ड की तरह डाउनलोड कर सकेंगे. 25 जनवरी को इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी एप लॉन्च की जाएगी. जानकारी के मुताबिक ई-इपिक के इस्तेमाल के लिए ख़ास प्रक्रिया और कुछ नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है. मतदाताओं को डिजिटल वोटर कार्ड के लिए अपनी पूरी जानकारी सत्यापन कराना होगा. मोबाइल नंबर के साथ मतदाताओं की ई-मेल आईडी की भी अनिवार्यता होगी.

        एक प्रक्रिया के तहत जैसे ही मतदाता का मोबाइल नंबर चुनाव आयोग की मतदाता सूची में दर्ज होगा, वैसे ही एप के जरिये उन्हें मेल और एक संदेश मोबाइल फोन पर प्राप्त होगा. इसमें सुरक्षा के मद्देनजर पासवर्ड के तौर पर ओटीपी की सुविधा रहेगी. इसमें दो क्यूआर कोड भी होंगे. इनमे वोटर्स की विस्तृत जानकारी और इलाके की पूरी जानकारी शामिल होगी. चुनाव आयोग वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी का विकल्प भी जारी रखेगा और इसके लिए 25 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है. डिजिटल व्यवस्था से कार्ड खोने और नए कार्ड प्राप्त करने के झंझट से छुटकारा मिलेगा, साथ ही चुनाव आयोग को भी कार्ड की डिलीवरी से राहत मिलेगी. तो कुल मिलाकर पूरे देश में अब 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर है इसमें चुनाव आयोग की तरफ से विशेष घोषणा किये जाने की संभावना है.