कृषि मंत्री को किसान आंदोलन खत्म होने की उम्मीद

 25 Jan 2021  828

संवाददाता/in24 न्यूज़.
किसान आंदोलन लगातार जारी है. ऐसे में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान संगठनों के ट्रैक्टर रैली आयोजन पर कहा कि वे 26 जनवरी की बजाय कोई और दिन चुन सकते थे लेकिन उन्होंने इसी दिन को तय किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि किसान आंदोलन जल्द खत्म हो जाएगा। तोमर ने सोमवार को किसानों के गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली आयोजन के फैसले पर कहा कि बिना किसी दुर्घटना के शांतिपूर्ण ढंग से रैली आयोजित करना किसानों और पुलिस प्रशासन के लिए चिंता का विषय होगा। किसान संगठनों और सरकार के बीच 11वें दौर की वार्ता के बावजूद कोई नतीजा न निकलने और किसान संगठनों के असंतोष पर तोमर ने कहा कि असहमत होने पर कोई भी व्यक्ति असहमति व्यक्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने देखा कि कुछ किसान, हालांकि उनकी संख्या बहुत अधिक नहीं है, कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध कर रहे थे। उनके विरोध को देखते हुए सरकार ने सोचा था कि बातचीत के माध्यम से एक समाधान खोजना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अभी भी उम्मीद है कि मामला जल्द सुलझ जाएगा। बता दें कि सरकार से अनेक दौर की बातचीत के बाद भी किसान लगातार अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.