अभी कुछ दिन और अस्पताल में रहेंगी लता मंगेशकर

 21 Jan 2022  586

 संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

 

 

स्वर कोकिला और राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित महान गायिका लता मंगेशकर (lata mangeshkar) की तबीयत खराब है. 8 जनवरी से वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (breach candy hospital) में भर्ती हैं, 14 दिनों के बाद उनकी सेहत को लेकर उनके चाहने वाले परेशान हैं, 8 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने और निमोनिया से ग्रसित होने के बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हैं. लता दीदी की सेहत को लेकर अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक लता दीदी अभी कुछ और दिन आईसीयू में रहेंगी जहां डॉक्टर उनकी देखरेख में लगे हुए हैं, डॉक्टरों का कहना है कि 'कुछ दिनों तक लता दीदी को हम अंडर ऑब्जर्वेशन में रखेंगे'.
 
आपको बता दें कि लता मंगेशकर भारत रत्न, दादासाहेब फालके अवॉर्ड के अलावा कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है। लता मंगेशकर के चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है जो उनके जल्द स्वस्थ होने और घर लौटने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.