चाचा के खिलाफ चिराग का ऑडियो वायरल

 18 Jun 2021  551

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अपनी ही पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के खिलाफ चिराग पासवान का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिससे हड़कंप मच गया है। इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी में जारी सियासी संघर्ष के बीच चिराग पासवान की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर चिराग का एक विवादित वीडियो ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो चाचा पशुपति कुमार पारस के खिलाफ प्रदर्शन वगैरह करने की बात एक संजीव नाम के शख्स से कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वायरल ऑडियो में कथित तौर पर चिराग पासवान अपने समर्थकों से अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के गुट के खिलाफ धरना-प्रदर्शन तेज करने की बात कर रहे हैं। इस कथित ऑडियो में चिराग पासवान संजीव श्रीवास्तव नाम के अपने किसी समर्थक से बातचीत कर रहे हैं। याद रहे जब से चिराग के खिलाफ उनके चाचा और चचेरे भाई प्रिंस राज ने बगावत की है, उसके बाद से बिहार की राजधानी पटना में एलजेपी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। इसके अलावा पटना में पार्टी कार्यालय पर लगे पांचों सांसदों के पोस्टर पर कालिख पोत दी गई थी। वायरल ऑडियो में चिराग पासवान कहते हैं कि तबीयत खराब थी और उसी बीच यह पूरा बवाल हो गया। साथ ही चिराग ने कहा कि जो भी होता है, अच्छे के लिए होता है। चिराग पासवान संजीव श्रीवास्तव की इस बात पर सहमति जताते हैं कि जो कचरा था, वो अब साफ हो गया है। इसके बाद चिराग पासवान कहते हैं कि जो धरना-प्रदर्शन चल रहा है, वो बढ़िया से चलते रहना चाहिए। इस बात पर संजीव श्रीवास्तव चिराग पासवान से कहते हैं कि वो यहां के मसले को छोड़कर सिर्फ पार्टी का सिंबल लेने का प्रयास करें। चिराग पासवान कहते हैं कि वो यहां पर तकनीकी-कानूनी मामलों को देख रहे हैं। पर आप पटना में कार्यालय वगैरह का ख्याल रखें और फ्रंट फुट पर रहें। इस ऑडियो में चिराग पासवान के पटना दौरे की योजना को लेकर भी बातचीत हो रही है, जिसमें संजीव चिराग को दो दिन के लिए पटना का दौरा करने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि इसकी दो दिन पहले से ही सूचना दे दी जाए, जिससे कि पटना एयरपोर्ट से लेकर एलजेपी कार्यालय तक छात्रों का हुजूम इकट्ठा किया जा सके। चिराग पासवान ने इसपर कहा कि इसकी सूचना भी दी जाएगी, पर अभी पटना में पार्टी कार्यालय पर प्रत्येक दिन विरोध प्रदर्शन, भीड़-भाड़ इकट्ठा करके रखना है। चिराग पासवान ने संजीव श्रीवास्तव से यह भी कहा कि इसके लिए यदि किसी भी चीज की आवश्यकता हो तो बताएं। बता दें कि इस वायरल ऑडियो के बाद सियासी पारा और चढ़ने वाला है।