मोदी की सुरक्षा में चूक, नागपुर में फूंका गया चन्नी का पुतला

 07 Jan 2022  647

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

पंजाब (punjab) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) की सुरक्षा व्यवस्था मे हुई चूक का मसला पूरे देश समेत नागपुर (nagpur) में भी मे गर्माया हुआ है. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र के नागपुर जिले में भी इस विरोध प्रदर्शन का असर देखने को मिला। नागपुर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा नागपुर के बडकस चौक पर पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चे का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को आंदोलनकारी भाजपाइयों को हटाने और आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी. एक तरफ राज्य में बड़ी तेज से फ़ैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, ऐसे में नागपुर जिले  में भी कोरोना के मामलों के आंकड़े बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. साथ जिले में ओमीक्रॉन से संक्रमित अब तक 30 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, इसके बावजूद आंदोलन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता कोरोना नियमों का उल्लंघन करते नजर आये, वो भी ऐसे समय में जब देश में कोरोना के सबसे ज्यादा आंकड़े महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं.