गुजरात चुनाव के पहले बीजेपी को बड़ा झटका

 23 Oct 2017  1202

ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़

गुजरात के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पाटीदार समाज की ओर से बीजेपी को दो बड़े झटके लगे हैं, जिससे पार्टी बैकफुट पर आ गई है। हाल ही बीजेपी में शामिल हुए निखिल सवानी ने पार्टी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए इस्तीफ़ा दे दिया है। आपको बता दे, इससे पहले एक और पाटीदार नेता नरेन्द्र पटेल ने बीजेपी पर 1 करोड़ का लालच देने का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि 26 सितंबर को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता निखिल सवानी पाटीदार समुदाय के क़रीब डेढ़ सौ लोगों के साथ बीजेपी में धूमधाम से ये कहते हुए शामिल हुए थे कि राज्य सरकार उनके समुदाय के हित के लिए काम कर रही है, लेकिन आज बीजेपी को तगड़ा झटका देते हुए उन्होंने बीजेपी से अपना नाता तोड़ लिया। सवानी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जिन योजनाओं का ऐलान किया था वो महज़ चुनावी हथकंडा साबित हुआ, साथ ही उन्होंने पार्टी पर खरीद-फरोख्त के लिए करोड़ों रुपये बांटने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो पाटीदारों के हित की बात करेगा वे उनका समर्थन करेंगे और इस सिलसिले में वह राहुल गांधी से भी मिलेंगे। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नरेंद्र पटेल ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये देने की पेशकश की गयी थी और उन्हें पहली किस्त के रूप में 10 लाख रुपये दिए भी जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ क्या रिजर्व बैंक भी उन्हें खरीद नहीं सकता, जिस वक़्त नरेंद्र पटेल मीडिया के सामने इसका खुलासा कर रहे थे उस वक्त वे अपने साथ 10 लाख रुपये नकद भी लेकर आए थे। बहरहाल इस पूरे मामले को कांग्रेस अब घूसकांड का नाम दे रही है। साथ ही यह भी मांग कर रही है कि गुजरात घूसकांड की जांच पूरी पारदर्शिता से की जाये वहीं दूसरी ओर पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने इसे बीजेपी की घबराहट बताया। कुलमिलाकर गुजरात चुनाव से पहले इन दोनों घटनाओं ने भारतीय जनता पार्टी को जोर का झटका जोरदार तरीके से दिया है जिससे अपनी शाख को धूमिल होने से बचाना बीजेपी के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं !