थप्पड़ कांड में आप का सरकार पर हमला 

 23 Feb 2018  1367
  सौम्य सिंह/in24 न्यूज़  दिल्ली मुख्य सचिव थप्पड़ कांड से सियासत काफी गरमा गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस ने छानबीन की। दिल्ली पुलिस केजरीवाल के घर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट के मामले में सीसीटीवी फुटेज को जब्त करने गई।  दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के जवाब में आम आदमी पार्टी और केजरीवाल ने सरकार पर हमला बोला है। केजरीवाल ने दिल्ली के उत्तम नगर में आयोजित एक रैली में बयान दिया है कि उन्हें राजनीति करनी नहीं आती इसलिए उनको निशाना बनाया जा रहा है। आप ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। आप ने एक विडियो भी जारी किया है जिसमें दिल्ली पुलिस सीएम आवास में तलाशी ले रही है। पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शनिवार को देशभर में विरोध-प्रदर्शन करने की भी बात कही है। केजरीवाल ने उत्तम नगर में आयोजित एक रैली में दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई पर कहा, 'हम एक ही बात में मात खा गए कि हमें राजनीति करनी नहीं आती है। बीजेपी और कांग्रेस वाले लोग 24 घंटे हमारे पीछे लगे रहते हैं। एलजी के दफ्तर में दो महीने से फाइल लटकी थी, मैं आपके लिए बहुत लड़ता हूं। हमने जो काम किया लोगों के लिए किया, अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया। हमने इतने सारे काम किए हैं दिल्ली में, मीडिया वालों ने कुछ नहीं दिखाया। इन लोगों को आपके भले से कोई लेना-देना नहीं है। गौरतलब है कि मुख्य सचिव थप्पड़ कांड के बाद सियासी गलियारों में काफी शोर उठ रहा है। आम आदमी पार्टी जो कई वादों के साथ सत्ता में आई थी आज हाशिये पर खड़ी है.