शिवसेना-भाजपा के बीच 'ऑल इस नॉट वेल'

 15 Mar 2018  1288

संवाददाता/in24 न्यूज़

बिहार और यूपी उपचुनाव में  भाजपा की हार के बाद उनकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने आगामी चुनाव साथ नहीं लड़ने की बात कही है। शिवसेना की ओर से रामदास कदम ने अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि ,'शिवसेना लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ सकती है और उसे चुनाव के लिए बीजेपी की ज़रूरत नहीं है और रही बात उपचुनावों के नतीजों के बारे में तो वह सिर्फ ट्रेलर है और पूरी फिल्म अभी बाकी है।'

उन्होंने आगे बताया कि शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने यह फैसला बहुत पहले ले लिया है कि शिवसेना अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी और यदि भाजपा चाहती है शिवसेना के साथ चुनाव लड़ना तो इसपर पार्टी विचार विमर्श करेगी और इसका फैसला भी पक्षप्रमुख ही करेंगे। आपको बता दें कि कदम के इस बयान से पहले सूबे के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवर ने कहा था कि आने वाला लोकसभा चुनाव भाजपा और शिवसेना साथ लड़ेगी

लेकिन कदम के इस बयान से भाजपा और शिवसेना के बीच तल्खियां बढ़ने के आसार दिख रहे हैं, क्योंकि कदम अपने बयान पर अब भी कायम हैं और उनका साफ़ कहना है कि शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने यह पहले ही ऐलान कर दिया है कि अगला लोक सभा चुनाव शिवसेना भाजपा के बिना लड़ेगी। गौरतलब है कि एनडीए की सहयोगी पार्टी होने के बावजूद इन दोनों पार्टियों के बीच मतभेद खत्म होने के आसार नहीं नजर आ रहे. ऐसे में यह स्पष्ट हो जाता है कि शिवसेना और भाजपा के बीच 'ऑल इस नॉट वेल' का खेल जारी है। 


 
 
--