जन आरोग्य योजना अब महाराष्ट्र में भी लागू

 22 Sep 2018  1101
कल्पना ठाकुर in24 न्यूज़ आयुष्यमान भारत(जन आरोग्य योजना) अब रविवार से महाराष्ट्र में लागू की जा रही है। इस योजना के चलते महाराष्ट्र में 83.72 लाख परिवारों को फ्री उपचार सेवा दी जाएगी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दीपक सावंत ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना को राज्य सरकार की 'महात्मा फुले जन आरोग्य योजना' के साथ-साथ लागू किया जाएगा। इसके साथ ही 2011 में की गई सामाजिक-आर्थिक और जाति-आधारित जनगणना के आधार पर प्राप्त सूचि से 'आयुष्यमान भारत' योजना के पात्र लाभार्थियों के रूप में राज्य के 83.72 लाख परिवारों को चयनित किया गया है। इसके साथ ही उन्हें वर्ष में 5 लाख रुपये तक की मुफ्त उपचार सेवा मिलेगी। योजना के पहले चरण में सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त उपचार की सुविधा मिलेगी और दूसरे चरण में निजी अस्पतालों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री और राज्यपाल की उपस्थिति में इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा, इस मौके पर चुनिंदा लाभार्थियों को ई-कार्ड प्राप्त होंगे इसके साथ ही महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ दीपक सावंत ने यह भी बताया कि वर्तमान में चल रही राज्य की 'महात्मा फुले जन आरोग्य योजना' का लाभ राज्य में पीला और नारंगी राशन कार्ड धारकों के 2 करोड़ 23 लाख परिवारों को वितरित किया जायेगा। इसके तहत 971 बीमारियों का इलाज, 121 तरह की सर्जरी के लिए प्रति वर्ष डेढ़ लाख रुपये तक की आर्थिक सुविधा उपलब्ध होती है। यह सेवा राज्य के 484 सरकारी और निजी अस्पतालों के माध्यम से प्रदान की जा रही है और अब तक 19 लाख से अधिक सर्जरी इस योजना के तहत की जा सकी है।