प्रिया दत्त के बदले नगमा हो सकती हैं दावेदार

 02 Oct 2018  1385
in24न्यूज़ /मुंबई- अभिनेता से नेता बने दिवंगत सुनील दत्त की राजनीतिक विरासत संभाल रही उनकी बेटी प्रिया दत्त को कांग्रेस पार्टी ने बड़ा झटका दिया है. बीते 2014 की लोकसभा चुनाव हारने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र के साथ-साथ पार्टी के प्रति निष्क्रिय रहने वाली पूर्व सांसद प्रिया दत्त से पार्टी आलाकमान नाराज है. इसी कारण से प्रिया दत्त को सचिव पद से हटा दिया गया है. सूत्रों के अनुसार आगामी 2019 की लोकसभा चुनाव में पार्टी ने प्रिया दत्त को टिकट देने से इनकार कर दिया है और उनकी जगह फिल्म अभिनेत्री नगमा को उतारने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक सहित कई राज्यों में चुनाव के दौरान पार्टी का प्रचार करने वाली नगमा कई सालों से कांग्रेस के साथ जुडी हैं और यूपी से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं. पार्टी में हमेशा सक्रिय रहने वाली नगमा को 2019 की लोकसभा चुनाव में मुंबई के उत्तर-मध्य लोकसभा सीट के लिए टिकट दिया जा सकता है. वहीँ प्रिया दत्त को सचिव पद से हटाये जाने के बाद कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उत्तर-मध्य लोकसभा सीट की असली दावेदार प्रिया दत्त हैं. बीते रविवार को सांताक्रुज में कांग्रेस जिला कमेटी की बैठक में शामिल मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम के सामने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रिया दत्त का विरोध किया था जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय सचिव पद से हटा दिया गया। वहीँ इस मामले को खारिज करते हुये प्रिया दत्त ने कहा कि मुझे पार्टी के सचिव पद से हटाये जाने और भारत बंद में शामिल न होने से कोई लेना-देना नहीं है। लंबे समय तक पार्टी से जुड़े रहने की बात प्रिया ने कहा कि 'बदलाव अच्छा है मैं दोबारा चुनाव लडूंगी जिसके लिए मैं तैयारियां शुरू कर रही हूं. गौरतलब है कि प्रिया दत्त को उत्तर-मध्य लोकसभा सीट से 2004 और 2009 के चुनाव में जीत हासिल हुई थी. लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर होने के कारण प्रिया दत्त को हार का सामना करना पड़ा था।