ओपिनियन पोल में इंडिया गठबंधन को महाराष्ट्र में 41 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद
25 Dec 2023
538
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारतीय जनता पार्टी और इंडिया गठबंधन ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। अप्रैल-मई में देशभर में लोकसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी जहां तीसरी बार मोदी सरकार बनने का दावा कर रही है, तो कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन अपनी जीत का दावा कर रहा। इस बीच, एक नया ओपिनियन पोल सामने आया है, जिसमें महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को झटका लगता दिख रहा है। सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन पर कांग्रेस गठबंधन भारी पड़ सकता है। राज्य में एनडीए गठबंधन को 19-21 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस एलायंस को 26-28 सीटें मिलने का अनुमान है। बता दें कि बीजेपी गठबंधन में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना और अजित पवार के गुट वाली एनसीपी शामिल है, जबकि कांग्रेस के इंडिया अलायंस में महाराष्ट्र में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना और शरद पवार वाली एनसीपी शामिल है। राज्य में वोट फीसदी के हिसाब से देखें तो यहां भी इंडिया अलायंस को 41 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं, जबकि एनडीए को 37 फीसदी वोट मिल सकता है। पिछले 2019 लोकसभा चुनाव से तुलना करें तो यहां बीजेपी के लिए बड़ा झटका हो सकता है। दरअसल, 2019 में बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें एनडीए को कुल 48 सीटों में 41 सीटें हासिल हुई थीं, जबकि यूपीए को महज पांच सीटों से संतोष करना पड़ा था। बता दें कि यह एग्जिट पोल पर आधारित अनुमान है।