मुझे ईवीएम पर भरोसा नहीं : दिग्विजय

 01 Jan 2024  948

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने फिर से ईवीएम पर सवाल उठाए और मांग की कि मतदाताओं को वीवीपैट पर्चियां सौंपी जाएं जिन्हें बाद में मतपेटियों में डाला जा सके। चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल पर सवाल उठाने वाले एक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा कि वह 2003 से कहते आ रहे हैं कि उन्हें ईवीएम पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं अपना वोट किसे देना चाहता हूं, मुझे यह भी नहीं पता कि मेरा वोट कहां गया है। दुनिया में ऐसी कोई मशीन नहीं है जिसमें ऐसी चिप लगी हो जिसे हैक न किया जा सके। क्योंकि चिप किसके आदेश का पालन करेगी इसमें सॉफ्टवेयर एम्बेडेड है। आप ‘ए’ टाइप करेंगे तो सॉफ्टवेयर ‘ए’ कहेगा और केवल ‘ए’ प्रिंट होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप ईवीएम पर ‘पंजा’ (कांग्रेस का चुनाव चिह्न)’ दबाते हैं, तो सॉफ्टवेयर पर ‘कमल’ कहने पर क्या प्रिंट होगा? पंजा या कमल? अब बात यहां आती है कि वीवीपैट मशीन ने आपको सात सेकंड के लिए ‘पंजा’ दिखाया , हम खुश होकर चले गए लेकिन ‘कमल’ (भाजपा का चुनाव चिह्न) छपेगा! आप इस गेम को राहुल मेहता के वीडियो पर देख सकते हैं।  बता दें कि विपक्ष कई बार ईवीएम पर सवाल उठा चुका है।