श्रीराम मंदिर का बॉयकॉट करने पर अनुराग ठाकुर ने साधा कांग्रेस पर निशाना

 11 Jan 2024  886

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अपने मुंबई दौरे पर आए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने  कांग्रेस द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बॉयकॉट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा कभी नहीं बदल सकता। यह वही कांग्रेस है जिसने एफिडेविट देकर श्री राम को काल्पनिक बताया था। यह वही कांग्रेस है जिसने वादा किया था कि हम उसी जगह पर पुनः बाबरी मस्जिद तामीर करेंगे। यह वही कांग्रेस है जिसने रामलला का मंदिर ना बने इसके लिए वकीलों की फौज खड़ी की थी। यह वही कांग्रेस है जो रामसेतु से लेकर श्री राम से जुड़े प्रत्येक बात का विरोध करती आई है। कांग्रेस आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का बॉयकॉट कर रही है, कल देश कांग्रेस का बॉयकॉट करेगा। अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सदैव अपने सहयोगियों के माध्यम से सनातन धर्म को कुचलने और खत्म करने की बात की है। इसी कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद की झूठी थ्योरी फैलाई। बता दें कि कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अदीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकरा दिया है।