बिहार की राजनीति में हो गया बड़ा खेला, भाजपा के समर्थन से नौवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार
28 Jan 2024
331
संजय मिश्रा/in24न्यूज़
बिहार में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायकों की बैठक में कहा था कि अब साथ रहना मुश्किल है और इस्तीफे का वक्त है. बैठक के बाद वह इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे. नीतीश कुमार का यह कदम विपक्षी इंडी गठबंधन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जिसके सूत्रधार वह खुद रहे हैं. नीतीश कुमार द्वारा सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब एनडीए के समर्थन से नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. कहा जा रहा है कि जेडीयू विधायक दल की बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने बीजेपी के दिग्गज नेता से फोन पर बात की.
इस बीच शपथ ग्रहण के लिए राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं. नीतीश कुमार आज ही नौंवी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. नीतीश कुमार की शपथ विधि के दौरान भाजपा और जदयू के 14 - 14 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ दो डिप्टी सीएम भी आज शाम को शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक बिहार में होने वाले शपथ विधि समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा भी शामिल होंगे. दोपहर 3:00 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार पहुंचने वाले हैं. वहीं लालू परिवार नीतीश के इस्तीफे से सन्न है, मीसा भारती का कहना है कि राजद से किसी भी प्रकार की कोई बातचीत न करते हुए नीतिश पलटी मार गए. ऐसे में बिहार की सियासत पूरी तरह से गरमा गई है.