मिनी मैराथन के जरिए बहुजन विकास आघाड़ी ने विरार में दिया एकता का संदेश

 28 Jan 2024  956

संजय मिश्रा/in24न्यूज़/विरार 

   महाराष्ट्र की पालघर जिले में हर साल की तरह इस साल भी मिनी मैराथन का आयोजन किया गया, जिसका नाम दिया गया "एकता दौड़". यह आयोजन बहुजन विकास आघाड़ी वीवी और गिरीविहार उत्सव समिति की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लगभग 22 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. बता दें कि विरार पूर्व के मनवेल पाड़ा में आयोजित इस मिनी मैराथन में वरिष्ठ नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और समाज को एकजुटता का संदेश दिया. गौर करने वाली बात ये है कि महाराष्ट्र के पालघर जिले के अंतर्गत आने वाले विरार पूर्व इलाके में एकता दौड़ का यह 21वां साल है. यह मिनी मैराथन बडे़ ही उत्साह और उल्लास के साथ आयोजित किया गया. इस मिनी मैराथन में 3 किमी और 5 किमी की दौड़ का आयोजन किया गया, इसमें 6 साल की उम्र से लेकर 80 साल तक की उम्र के नागरिकों ने भाग लिया. साथ ही इस वर्ष की लोगों की भागीदारी पिछले वर्ष से अधिक रही. इस अवसर पर श्रमिक नेता एवं प्रथम महापौर राजीव पाटिल, बहुजन विकास आघाड़ी के संगठन सचिव अजीव पाटिल, नगरसेवक हार्दिक राउत, नगरसेविका मीनल पाटिल और चरायु चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. मिनी मैराथन के आयोजन कर्ताओं का यह कहना है कि विरार में आयोजित इस एकता दौड़ के जरिए हम पिछले 21 सालों से यह संदेश दे रहे हैं कि हर जगह एकता होनी चाहिए. यदि एकता है, तो हम किसी भी स्थिति का सामना आसानी से और बड़ी सरलता के साथ कर सकते हैं. स्थाई समिति के अध्यक्ष प्रशांत राउत के मार्गदर्शन और नेतृत्व में यह आयोजन न सिर्फ सफल रहा, बल्कि पूरे वसई विरार इलाके में लोगों के बीच यह चर्चा का केंद्र भी बन गया. इस मौके पर बहुजन विकास आघाड़ी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. इस बार शिशु वर्ग में ईशान शर्मा, आर्य शिगवन, दक्ष कडू और सानिका पडवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया, तो वहीं सीनियर वर्ग में अरुण मोरे, सोनू, श्रेय शिगवन, और सीधी कदम ने प्रथम स्थान पर अपना कब्जा जमाया. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक प्रतियोगिता में विद्या मुंबरकर, शाम जाधव, रामचन्द्र साहनी, कलावती कटले ने पहला स्थान हासिल किया. कुल मिलाकर एकता में ही अनेकता का यह संदेश न सिर्फ युवा पीढ़ी के लिए, बल्कि बेहतर समाज निर्माण के लिए भी मिल के पत्थर के समान है. बहरहाल वसई विरार इलाके में बहुजन विकास आघाड़ी और गिरीविहार उत्सव समिति की ओर से समय-समय पर यहां के लोगों के लिए उनकी बेहतरी और विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. बहुजन विकास आघाड़ी के अध्यक्ष और विधायक हितेंद्र ठाकुर यहां की युवा पीढ़ी के लिए किसी प्रेरणा स्रोत से कम नहीं.