ईडी के डर से लापता सीएम हेमंत सोरेन का अबतक नहीं पता

 30 Jan 2024  951

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय (ED) से इतने ज्यादा डर गए हैं कि जांच और गिरफ़्तारी के खौफ से  अंडरग्राउंड हो गए हैं। सूत्रों ने दावा किया कि सोरेन लापता हैं और उनके सारे फोन बंद आ रहे हैं। अब तक ईडी की टीम का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। एहतियात बरतते हुए ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को लेकर एयरपोर्ट पर भी अलर्ट भेज दिया है। गौरतलब है कि रांची भूमि घोटाले मामले में प्रवर्तन ईडी ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए हैं, लेकिन हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं हुए। इसी बीच सोमवार को ईडी की टीम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची, लेकिन वहां पर हेमंत सोरेन नहीं मिले। ईडी ने सोमवार रात को हेमंत सोरेन की बीएमडब्ल्यू को उनके दिल्ली स्थित आवास से ड्राइवर समेत अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, मुख्यमंत्री की ओर से ईडी को ईमेल कर बताया गया है कि वे पूछताछ के लिए रांची में उपलब्ध रहेंगे। आज ईडी उनसे पूछताछ कर सकती है और आशंका जताई जा रही है कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी हो सकती है। बता दें कि मुख्यमंत्री के दफ्तर से ईडी को मेल दवाई सूचना भेजी गई है कि वे 31 जनवरी को ईडी के समक्ष पेश होंगे।