अब बिहार में जेडीयू और आरजेडी में विज्ञापन के जरिए क्रेडिट वार

 30 Jan 2024  830
संवाददाता/ in24 न्यूज़.  

राजनीति में रिश्ते कब बदल जाएं यह बिहार में देखा जा सकता है।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में जाते ही 17 महीने की महागठबंधन सरकार चली गई। भले ही सरकार बदल गई पर अब दोनों के बीच की तल्खियां सामने आई हैं। गौरतलब है कि उपलब्धियों की क्रेडिट लेने की जेडीयू और आरजेडी में होड़ मच गई है। इसको लेकर स्थानीय समाचार पत्रों में बड़े बड़े विज्ञापन प्रकाशित करवाए जा रहे हैं। पटना से प्रकाशित लगभग सभी समाचार पत्रों में मंगलवार को पूर्व मंत्री अशोक चौधरी और समस्त प्रदेशवासी के नाम से विज्ञापन प्रकाशित करवाया गया है जिसमें नीतीश कुमार को लेकर ‘मेरा नेता मेरा अभिमान’ बताते हुए उनके सतत प्रयासों के लिए उनका आभार जताया गया है। इस एक पेज के विज्ञापन में वर्ष 2020 में युवाओं को दस लाख नौकरी देने, हर गांव, कस्बों तक सड़क, पक्की नाली और गली, गेहूं, चावल के उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि सहित 16 विशेष उपलब्धियों का जिक्र किया गया है। इससे दो दिन पहले आरजेडी द्वारा स्थानीय समाचार पत्रों में पूरे एक पेज का विज्ञापन प्रकाशित करवाया गया था, जिसमे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बड़ी तस्वीर के साथ लिखा गया था - 'धन्यवाद तेजस्वी, आपने कहा, आपने किया और आप ही करेंगे’ के साथ महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया गया था। जेडीयू नेता अशोक चौधरी के मंगलवार के प्रकाशित विज्ञापन को तेजस्वी के प्रकाशित विज्ञापन का जवाब माना जा रहा है। बता दें कि एनडीए सरकार के आते ही लालू परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसना शुरू हो गया है।