शरद गुट के नए चुनाव चिह्न पर विश्व हिंदू परिषद ने उठाई आपत्ति
09 Feb 2024
417
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एनसीपी में दो फाड़ होने के बाद महाराष्ट्र में शरद पवार गुट को अब नया नाम और चुनाव चिन्ह मिल गया है। चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट की पार्टी के नए नाम ‘एनसीपी शरद चंद्र पवार’ को मंजूरी दी थी। शरद गुट का चुनाव चिन्ह पेड़ है, जिसे लेकर अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने आपत्ति जताई है। वीएचपी ने शरद गुट की नई पार्टी के चुनाव चिन्ह पेड़ पर आपत्ति जताई है। वीएचपी का कहना है कि वटवृक्ष उनके संगठन का रजिस्टर्ड सिंबल है। बता दें कि चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को नई पार्टी का नाम और निशान तय करने के लिए विकल्प सुझाने हेतु बुधवार शाम तक की समयसीमा दी थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी के नए नाम पेश किए थे, जिनमें से एक को बाद में चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी थी। चुनाव आयोग ने मंगलवार को शरद पवार गुट को झटका देते हुए अजित गुट को ही असली एनसीपी बताया था। आयोग ने कहा था कि सभी सबूतों को ध्यान में रखते हुए अजित गुट ही असली एनसीपी है। चुनाव आयोग ने शरद पवार बनाम अजित पवार गुट मामले में 147 पेजों का आदेश दिया है. इस आदेश में आयोग ने दोनों गुटों की तमाम बातों और सबूतों का विश्लेषण किया है। अब देखना होगा कि शरद गुट और विहिप के बीच के विवाद को लेकर चुनाव आयोग काया करता है!