अब लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री हुए कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल

 14 Feb 2024  439

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
कांग्रेस से जिन नेताओं का मोहभंग जारी है, अब उस कड़ी में पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री का नाम शामिल हो गया है। आज उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। शास्त्री ने लोकसभा चुनाव से पहले दिन में कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। भगवा पार्टी में शामिल होने के बाद, विभाकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पार्टी के अन्य नेताओं को लाल बहादुर शास्त्री के ‘जय जवान, जय किसान’ के दृष्टिकोण से जुड़ने का मौका देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मैं लाल बहादुर शास्त्री के ‘जय जवान, जय किसान’ के दृष्टिकोण को और मजबूत करके देश की सेवा कर सकूंगा। उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम एक विकसित राष्ट्र और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनें। बता दें कि इससे पहले, शास्त्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से सबसे पुरानी पार्टी छोड़ने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि माननीय कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी! आदरणीय महोदय, मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं। मैं औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि हम रचनात्मक विकास के लिए काम करेंगे। बता दें कि कांग्रेस से बड़े नेताओं का पलायन जारी है इसके बावजूद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है।