इंदिरा के दो हाथ, संजय गांधी और कमलनाथ, कांग्रेस ने याद दिलाया 40 साल पुराना नारा

 18 Feb 2024  153

संवाददाता/in24news

गांधी परिवार के करीबी रहे दिग्गज कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. शनिवार को आनन-फानन में भोपाल से दिल्ली पहुंचे कमलनाथ से जब सवाल बीजेपी ज्वॉइन करने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने ना तो स्वीकार किया और ना ही इनकार किया. हालांकि कांग्रेस लगातार इन अटकलों को खारिज कर रही है कि कमलनाथ बीजेपी में जा सकते हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को 'मीडिया की उपज करार' देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कमलनाथ को अपना 'तीसरा बेटा' बताया था. पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "कमलनाथ के बारे में ये बातें निराधार हैं. जब 1980 में कमलनाथ जी ने पहली बार चुनाव लड़ा था तो इंदिराजी ने (छिंदवाड़ा में) एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए नाथ को अपने तीसरे बेटे के रूप में पेश किया था. क्या कोई इंदिरा जी के तीसरे बेटे के भाजपा में शामिल होने का सपना देख सकते हैं?. कमलनाथ पहली बार 1980 में 7वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे और वह छिंदवाड़ा से 9 बार लोकसभा सांसद रहे. फिलहाल वह छिंदवाड़ा से विधायक हैं जबकि उनके बेटे नकुलनाथ स्थानीय सांसद हैं. बताया जाता है कि 77 वर्षीय कमलनाथ राज्यसभा सीट न मिलने से असंतुष्ट थे और विधानसभा चुनाव हारने के बाद से राहुल गांधी भी उनके विरोधी हो गए थे. हालांकि, पटवारी ने उन खबरों का खंडन किया कि कांग्रेस से राज्यसभा टिकट दिए जाने से इनकार किए जाने के बाद नाथ नाराज थे. उन्होंने कहा, 'नाथ ने राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अशोक सिंह का नाम प्रस्तावित किया, जिसका पार्टी नेताओं ने सर्वसम्मति से समर्थन किया. इन अटकलों के बीच कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं, नाथ शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे और कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो वह पहले मीडिया को सूचित करेंगे. पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से उत्साहित नहीं होने को कहा. कमलनाथ की पहचान एक चतुर राजनीतिज्ञ की रही है जिन्होंने गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ काम किया था. नाथ का मध्य प्रदेश के साथ जुड़ाव 1979-80 से रहा है जब पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें अपना "तीसरा बेटा" बताया था.