बंगाल में लागू नहीं होगा एनआरसी : ममता बनर्जी
19 Feb 2024
1091
संवाददाता/ in24 न्यूज़.
भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हाला बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में एनआरसी लागू नहीं होगा। सत्ताधारी दल जो भी कह रहा है, वह सिर्फ चुनाव के कारण ही है। ममता ने कहा कि वे चुनाव से पहले बहुत कुछ कहते रहे हैं। ममता ने यह भी कहा कि वे चुनाव से पहले सीएए चिल्ला रहे थे। सिर्फ चुनाव के कारण वे ऐसा कह रहे हैं। चुनाव से पहले वे कहते हैं कि हर किसी को 15 लाख रुपए दिए जाएंगे। वे कहते हैं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ। असल में वे केवल झूठ बोलते हैं और दंगे भड़काते हैं। ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में लोगों के बैंक खाते और आधार कार्ड को निष्क्रिय कर दिया है, ताकि उन्हें उनकी सरकार की विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ न मिल सके। ममता ने कहा कि उनकी सरकार विभिन्न राज्य संचालित कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भुगतान करना जारी रखेगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल में संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और अत्याचार की घटनाओं पर जारी घमासान के बीच सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है। यदि वह कुछ बोलेंगी तो ईडी की टीम उनके घर पहुंच जाएगी।