फड़णवीस सरकार के खिलाफ मराठा समाज करेगी भूखहड़ताल

 18 Oct 2018  1246
in24न्यूज़/मुंबई - 
आरक्षण की मांग को लेकर मूक मोर्चा निकालने वाले मराठा समाज को सरकार ने जो आश्वासन दिया था उसे सरकार अब तक पूरा नहीं कर पायी। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन की समय सीमा खत्म होने के बाद सरकार से नाराज सकल मराठा समाज ने आजाद मैदान सहित पुरे राज्य भर के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन अनशन करने की चेतावनी दी है. एक पत्रकार परिषद के दौरान सकल मराठा समाज के प्रवक्ता अविनाश पवार ने बताया कि आगामी 2 नवंबर से सकल मराठा समाज अनिश्चित काल के लिये भूख हड़ताल शुरू करेगी। इसके पहले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मराठा समाज के लोगों ने मूक मोर्चा निकाला था. मूक मोर्चे के बाद समाज द्वारा निकाले गये क्रांति मोर्चा में इकट्ठा हुए बड़ी संख्या में समाज के लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था जिसके बाद आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री ने मराठा समाज के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक कर आरक्षण देने का आश्वासन दिया था और मोर्चे के दौरान तोड़फोड़ की वजह से दर्ज मामलों को वापस लेने का मुख्यमंत्री ने वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं किया गया।  इसी बात से नाराज सकल मराठा समाज के लोगों ने आगामी 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया हैं बुधवार को पत्रकार परिषद् के दौरान इसकी जानकारी सकल मराठा समाज के प्रवक्ता अविनाश पवार ने दी जिसमे उन्होंने राज्य की फड़णवीस सरकार पर वादा तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि आरंक्षण देने का आश्वसन देने वाली सरकार ने समाज के साथ विश्वासघात किया हैं।