नितिन गडकरी ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर दिया विपक्ष को जवाब
01 Apr 2024
1087
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इलेक्टोरल बॉन्ड पर जारी विवादों के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जैसे टीवी जगत में जिनकी टीआरपी ज्यादा होती है, उन्हें टीवी पर भी अच्छे रेट पर विज्ञापन मिलते हैं, उसी तरह आज हम सत्ताधारी दल हैं तो इसलिए हमें ज्यादा चुनावी चंदा मिला। गडकरी ने भाजपा के 370 सीट जीतने के लक्ष्य पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी का लक्ष्य दक्षिण भारत से पूरा होगा। हमने तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में काफी मेहनत की है, जिसका नतीजा चुनाव में दिखेगा। गडकरी ने कहा कि उनके मन में इस बात को लेकर कोई भी संदेह नहीं है कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए इस बार 400 सीट के आंकड़े को पार कर लेगी। उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया कि मोदी सरकार विपक्ष को कमजोर करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रतिद्वंद्वियों को लोगों का विश्वास जीतकर विपरीत परिस्थितियों से उबरने का प्रयास करना चाहिए। हमारी असली ताकत कार्यकर्ताओं की ताकत है। पिछले कुछ वर्षों में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण मजबूत होकर उभरी है और विपक्ष को भी लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए प्रयास करना होगा। बता दें कि विपक्ष इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर बीजेपी का विरोध जारी रखा है।