बीजेपी ने टिकट काटा तो सांसद निषाद ने कांग्रेस का दामन थामा

 02 Apr 2024  413

संवाददाता/in24 न्यूज़.
राजनीति में आयाराम गयाराम का खेल लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हो गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने आज  नई दिल्ली में बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। अजय निषाद ने मुजफ्फरपुर से टिकट कटने पर बीजेपी पर छल करने का आरोप लगाया है। बता दें कि अजय निषाद ने पहले ही पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिए थे। उन्होंने एक्स हैंडल से अपने नाम के बाद मोदी का परिवार भी हटा दिया था। कांग्रेस में शामिल होने से पहले अजय निषाद ने बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से मुलाकात की थी। आज कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने मजाकिया अंदाज में अजय निषाद को लेकर कहा कि जिस व्यक्ति का जन्म ही दो अक्टूबर को हुआ हो, वो अब तक बीजेपी में क्या कर रहे थे, पता नहीं! बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद रहे अजय निषाद और उनके पिता की उपलब्धि का जिक्र किया। गौरतलब है कि इस बार बीजेपी ने मुजफ्फरपुर से अजय निषाद का टिकट काट दिया। यही वजह है कि वह नाराज चल रहे थे। ऐसे में अब माना जा रहा है कि कांग्रेस के टिकट पर वह मुजफ्फरपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। बता  कि लोकसभा चुनाव से पहले जहां कॉंग्रेस्सस के अनेक नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं, वहीँ निषाद ने बीजेपी से धोखा खाने के बाद कांग्रेस का दामन थामना उचित समझा। जाहिर है चुनाव के बाद सब स्पष्ट हो जाएगा कि इनका फैसला सही हुआ या गलत!