मध्य प्रदेश में अपराधी प्रत्याशियों की भरमार

 07 Nov 2018  1138
संवाददाता/ in24न्यूज़/ मुंबई।   
मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने कमर कसते हुए प्रचार और प्रसार जोरो में शुरू कर दिया है. हालांकि दोनों दलों में टिकटों के बंटवारे को लेकर रस्साकशी जारी है. वहीं भाजपा और कांग्रेस ने अबतक जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया है उनमें कई ऐसे प्रत्याशी हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हैं. चुनाव में साफ़-सुथरी छवि उतारने का दावा करने वाली भाजपा और कांग्रेस पार्टी की पोल खुल गयी है. भाजपा की जारी 177 उम्मीदवारों की सूची में 28 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है. वहीं कांग्रेस द्वारा जारी 171 लोगों  की सूची में 27 प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. द एडियार से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के 18 और कांग्रेस के 27 उम्मीदवारों के खिलाफ संगीन आपराधिक मामला चल रहे हैं. वहीं अगर बात करें करोड़पति प्रत्याशियों की तो भाजपा के 89 और कांग्रेस के 71 उम्मीदवार करोड़पति हैं. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है, जबकि 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे। विधानसभा चुनाव में मुख्य कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होगी। कांग्रेस के 171 उम्मीदवारों में से 99 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने 2013 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। जबकि बीजेपी के 177 उम्मीदवारों में से 125 ने 2013 में भी चुनाव लड़े थे. मध्य प्रदेश में लंबे समय से सत्ता से दूर कांग्रेस पूरी ताकत के साथ भाजपा का मुकाबला करने में जुटी है तो वहीं भाजपा शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा दिखाते हुए उनके चेहरे पर सूबे में सत्ता बरकरार रखने दावा करती नज़र आ रही है।