करतारपुर कॉरिडोर मामले में लगी श्रेय लेने की होड़

 18 Jan 2019  1036

संवाददाता/in24 न्यूज़।

हर कामयाबी के पीछे मेहनत लगती है, मगर मोदी सरकार में कैबिनेट की मंज़ूरी के बाद करतारपुर कॉरिडोर मामले में श्रेय लेने की होड़ सी लग गई है. भारत-पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक करतारपुर गलियारे का विकास करेगा ताकि पाकिस्तान में रावी नदी के तट पर स्थित गुरूद्वारा दरबार साहिब जाने वाले सिख श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की गुरूवार को हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। यह गुरू नानक देवजी की 550वीं जयंती को मनाने से संबंधित है ।