कुंभ मेले में बाल-बाल बचे बिहार के राज्यपाल

 13 Feb 2019  1040

संवाददाता/in24 न्यूज़।

कुंभ में बिहार के राजयपाल की जान बाल-बाल बची है. गौरतलब है कि प्रयागराज में चल रहे कुंभ में बुधवार की अहले सुबह बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के कैंप में भीषण आग लग गयी. आगजनी की घटना में राज्यपाल का टेंट पूरी तरह जल गया. हालांकि, हादसे में राज्यपाल बाल-बाल बच गये. लेकिन, राज्यपाल का सारा सामान जल गया. घटना के बाद राज्यपाल को कुंभ मेले के सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है. ऐसे में एक कहावत चरितार्थ होती दिखी है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ में बुधवार की अहले सुबह करीब ढाई बजे सेक्टर 20 के अरैल इलाके की त्रिवेणी टेंट सिटी स्थित बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के टेंट में आग लग गयी. हादसे में राज्यपाल के टेंट समेत उनका मोबाइल, चश्मा, घड़ी समेत अन्य सामान जल गये. हालांकि, हादसे में राज्यपाल बाल-बाल बच गये. उन्हें तुरंत कुंभ मेले के सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया. बताया जाता है कि कैंप में आग उससमय लगी, जब राज्यपाल लालजी टंडन गहरी नींद में सो रहे थे. आग लगने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने राज्यपाल समेत अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया. आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं, आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से राज्यपाल के टेंट में आग लगी है.