जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी के बाद आज़म खान का जबरदस्त विरोध

 15 Apr 2019  1025

संवाददाता/in24 न्यूज़।   

रामपुर से समाजवादी पार्टी के नेता और प्रत्याशी आजम खान ने अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जया प्रदा के लिए जिस तरह अभद्र टिपण्णी की है , उससे राजनीतिक गलियारों बयानबाज़ी की गंगा बन चली है. आजम खान के बयान पर जया प्रदा के करीबी अमर सिंह ने उन्हें राक्षस बताया. अमर सिंह ने मीडिया से कहा कि उनके जैसे व्यक्ति से अपेक्षा भी क्या की जा सकती है. आजम खान एक दोहरे मापदंड वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने अमर सिंह को नफरत की राजनीति करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि आखिर उनके मन में देश की बेटी के प्रति इतनी नफरत क्यों है. उन्होंने कहा कि आज देश में एक ऐसा प्रधानमंत्री है, जो दुश्मन के घर में घुसकर वार करता है, फिर देश में आजम खान जैसा राक्षस कैसे पनप जाता है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने आजम खान के बयान की निंदा की और कहा कि उन्हें अविलंब माफी मांगनी चाहिए. यह बयान किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है और उनपर तुरंत कार्रवाई हो. आजम खान के बयान पर सपा की ओर से जारी पहले बयान में पार्टी प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक बयान है और इसका समर्थन कोई नहीं कर सकता. जहां तक बात पार्टी की है, तो पार्टी का इस बयान से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं आजम खान के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज ट्‌वीट किया. उन्होंने  मुलायम सिंह से कहा है कि मुलायम भाई आप समाजवादी पार्टी के पितामह हैं, आपके सामने द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है. आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती ना करें.