मोदी नहीं मुलायम सिंह हैं असली ओबीसी नेता : मायावती

 19 Apr 2019  941

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख बहन मायावती ने आज मैनपुरी में एक चुनावी सभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असली नहीं बल्कि नकली पिछड़ा हैं. और यह भी कहा की समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह ही ओबीसी के असली नेता हैं. गौरतलब है कि मैनपुरी में मंच पर मुलायम सिंह यादव और मायावती के साथ सपा के वर्तमान प्रमुख और यूपी के भूतपूर्व सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद थे।मुलायम सिंह यादव ने चुनावी सभा में जनता से कहा कि वह आखिरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। मायावती ने अपने चुनावी संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने गुजरात में बीजेपी सरकार के दौरान सत्ता का दुरुपयोग करते हुए अपनी अगड़ी जाति को पिछड़ी जाति में शामिल कर लिया था। अखिलेश यादव ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के ओबीसी वर्ग से आने पर सवाल खड़ा किया। अखिलेश ने कहा कि वो कागज पर पिछड़े हैं और हम जनम से पिछड़े हैं और आप लोगों को फैसला करना है कि किसे वोट देना है।अपने पिता के लिए वोट माँगते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि "मायावती जी का मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगना बड़ी बात है। मायावती ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने अपनी जाति को पिछड़ी जाति में शामिल करा कर उसका लाभ 2014 के लोकसभा चुनाव में लिया और उसकी मदद से देश के प्रधानमंत्री बन गये। बसपा, सपा  और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) यूपी में महागठबंधन बनाकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। मुलायम सिंह यादव ने 2014 का लोकसभा चुनाव आजमगढ़ सीट से लड़ा था और बीजेपी  उम्मीदवार रमाकांत यादव को हराकर जीता था। लोकसभा चुनाव 2019 में आजमगढ़ से मुलायम के बेटे अखिलेश चुनाव लड़ रहे हैं।