मुस्लिम समाज को भड़काने पर सिद्धू 24 घंटे में जवाब दें : चुनाव आयोग

 21 Apr 2019  926
संवाददाता/in24 न्यूज़.    
अपने बड़बोलेपन में नवजोत सिंह सिद्धू लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं और उनकी नक़ल करते नज़र आ रहे हैं. मुस्लिम समाज को जिस तरह उन्होंने बिहार में मोदी के ख़िआलाफ कमर कसने की बात कही उसे देखते हुए चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आयोग ने ये उनके उस बयान के बाद जारी किया है जिसमें सिद्धू ने मुस्लिम मतदाताओं के वोट बांटे जाने की कोशिश के बारे में कथित तौर पर चेतावनी दी थी. सिद्धू ने ये बयान बिहार में दिया था. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बिहार में मुस्लिम मतदाताओं से एकजुट होकर पीएम नरेंद्र मोदी को हटाने की अपील की थी. सिद्धू के इसी बयान पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए उनसे जवाब मांगा है. आयोग ने सिद्दू से 24 घंटे के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है. बता दें कि सिद्धू ने बिहार के किशनगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया था. उसके बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से सिद्धू के इस बयान को लेकर शिकायत की थी.