अमित शाह का बदल सकता है रोल, मंत्रीमंडल हो सकते हैं शामिल: सूत्र

 24 May 2019  895

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

 अब इस बात की चर्चा होने लगी है कि मोदी मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल हो सकता है. इनमें सबसे चर्चित नाम है गांधी नगर से भारी मतों से जीते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को कोई प्रमुख मंत्रालय मिल सकता है, तो कई अन्य मंत्रियों की उनके काम का इनाम देते हुए तरक्की हो सकती है बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद अब इस बात की चर्चा होने लगी है कि अगले हफ्ते नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ लेने के बाद उनके मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल हो सकता है. इनमें सबसे चर्चित नाम है गांधी नगर से भारी मतों से जीते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का.अमित शाह को कोई प्रमुख मंत्रालय मिल सकता है, तो कई अन्य मंत्रियों को उनके काम का इनाम देते हुए तरक्की हो सकती है.बिजनेस स्टैंडर्ड ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि लोकसभा में पहली बार पहुंचने वाले शाह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति में शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि सीसीएस में पीएम के अलावा रक्षा, गृह, विदेश और वित्त विभाग के चार शीर्ष मंत्री शामिल होते हैं. यानी शाह इनमें से कोई एक मंत्री बन सकते हैं.गौरतलब है कि गुजरात में नरेंद्र मोदी के सीएम रहने के दौरान अमित शाह उनकी सरकार में गृह मंत्री रह चुके हैं. इसलिए इसकी भी चर्चा है कि अमित शाह को केंद्र सरकार में गृह मंत्री बनाया जा सकता है. लेकिन मोदी की पहली सरकार में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह इस बार भी लखनऊ से जीते हैं और पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से हैं.