महाराष्ट्र सरकार में 13 नए मंत्रियों ने ली शपथ

 16 Jun 2019  882
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कई दिनों से महाराष्ट्र सरकार के विस्तार की बातें हो रही थीं, जिसपर आज मुहर लग गई और शिवसेना, बीजेपी और आरपीआई के विधयकों को मंत्री पद से नवाज़ा गया के महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के तहत राजभवन में राज्यपाल विद्यासागर राव ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. फडणवीस सरकार में 23 कैबिनेट और 16 राज्यमंत्री हैं. इसमें से पांडुरंग फुंडकर का निधन हो गया था और गिरीश बापट सांसद बन गए हैं. वहीं, शिवसेना के दीपक सावंत मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. 13 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में राधाकृष्ण विखे पाटिल और आशीष शेलार ने मुंबई में शपथ ली है. बीजेपी कोटे से 10, शिवसेना कोटे से 2 और आरपीआई कोटे से एक मंत्री शपथ लेंगे. कांग्रेस के पूर्व विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके अलावा अमरावती के मोर्शी से बिजेपी विधायक अनिल बोंडे भी ने शपथ ग्रहण की.