गडकरी को फ्लाइट से अचानक उतरना पड़ा

 13 Aug 2019  852
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
तकनीकी खराबी के कारण नितिन गडकरी को आनन्-फानन में फ्लाइट से उतरना पड़ा. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में इंडिगो की एक फ्लाइट से उड़ान भरने जा रहे थे. तभी वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. लोगों ने देखा कि विमान अचानक रनवे से टैक्‍सीवे की ओर लौटने लगा. इसके बाद लोगों को कुछ अंदेशा हुआ. दरअसल, विमान जैसे ही टैक्‍सीवे से रनवे की ओर बढ़ा तभी पायलट को इसमें कुछ गंभीर खामी का अंदेशा हुआ. ड्राइवर ने सूझबूझ से फैसला लेते हुए विमान के उड़ान नहीं भरने का फैसला लिया. इसके बाद विमान में बैठे यात्रियों को तुरंत उतार लिया गया. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी आनन-फानन में विमान से उतरना पड़ा. बता दें कि नितिन गडकरी को दिल्ली में आज दोपहर 11 बजे केंद्रीय कैबिनेट की होने वाली मीटिंग में हिस्सा लेना था. प्रधानमंत्री मोदी के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई थी. लेकिन ऐन मौके पर फ्लाइट में आई खराबी की वजह से नितिन गडकरी बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे.