आम आदमी पार्टी के कपिल मिश्रा और ऋचा पांडे मिश्रा बीजेपी में शामिल

 17 Aug 2019  789

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

देश में अभी सबसे सक्रिय और बड़ी पार्टी है भारतीय जनता पार्टी, इसीलिए लगातार कांग्रेस और बाकी पार्टियों के नेता इसमें शामिल होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी के दो नेता ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के विधायक रहे कपिल मिश्रा और आप महिला विंग की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. लंबे समय से आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल से उनकी तनातनी चल रही थी. अरविंद केजरीवाल के कभी खास रहे कपिल मिश्रा सरकार में मंत्री भी रहे थे, लेकिन बाद में दोनों के संबंध बिगड़ गए और केजरीवाल ने उन्‍हें मंत्री पद से हटा दिया था. उसके बाद से कपिल मिश्रा लगातार अरविंद केजरीवाल की मुखालफत करते रहे थे. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी, राज्यसभा सांसद विजय गोयल, नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामजाजू, सतीश उपाध्याय, अनिल वाजपेयी आदि मौजूद रहे.