सरकारी अधिकारी काम नहीं करेंगे तो पिटाई होगी : गडकरी

 18 Aug 2019  907
संवाददाता/in24 न्यूज़।   

इस देश में सरकारी बाबुओं की एक ऐसी छवि बनी हुई है जिससे यही लगता है कि वे पूरी ईमानदारी और लगन से अपने काम के प्रति समर्पित नहीं हैं, तभी तो नितिन गडकरी जैसे मंत्री को कहना पड़ा कि यदि काम समय पर नहीं हुआ तो उनकी पिटाई करवाई जाएगी. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लालफीताशाही करने वाले सरकारी अधिकारियों को फटकार लगाई है और सख्त हिदायत दी है कि अगर रुका हुआ काम 8 दिनों में पूरा नहीं हुआ तो वे लोगों से कहेंगे कि कानून व्यवस्था हाथ में लेकर इनकी धुलाई कर दो. दरअसल नितिन गडकरी आरएसएस से जुडे़ संगठन लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. ये कार्यक्रम नागपुर में आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम में उन्होंने ये बात कही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इश कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी है कि, अगर कुछ मामले नहीं सुलझते हैं तो वह लोगों से कहेंगे कि धुलाई कर दो. इस दौरान नितिन गडकरी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा, अगर आप चोरी करते हैं तो मैं कहूंगा कि आप चोर हैं. उन्होंने कहा, हमारे पास यह लालफीताशाही क्यों है? मुझे जनता ने चुना है, मैं लोगों के प्रति जवाबदेह हूं.