सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम को राहत मिलना मुश्किल

 21 Aug 2019  880

संवाददाता/in24 न्यूज़   

पी चिदंबरम की मुश्‍किलें अब बढ़ती जा रही हैं. उनकी ओर से दिग्‍गज वकीलों की फौज ने भारी गलती कर दी है, जिससे सुप्रीम कोर्ट से भी पी चिदंबरम को राहत मिलना मुश्‍किल लग रहा है. दरअसल, पी चिदंबरम की ओर से वकीलों ने जो याचिका दाखिल की है, उसमें कुछ गड़बड़ी सुप्रीम कोर्ट रजिस्‍ट्री ने पाई है. इसलिए मामला डिफेक्‍ट में चली गई है. सुप्रीम कोर्ट पी चिदंबरम के वकीलों से इस याचिका में सुधार के लिए कह सकता है. यदि ऐसा हुआ तो तत्‍काल राहत चाह रहे पी चिदंबरम के मामले में सुनवाई न केवल टल जाएगी, बल्‍कि उन्‍हें तात्‍कालिक राहत भी नहीं मिल पाएगी. हाल ही में जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिका में सुधार करने को कहा था. उसी तरह पी चिदंबरम की याचिका में कुछ खामिया हैं, जो रजिस्ट्री में दाखिल की गई है. रजिस्ट्री ने याचिका को मुख्‍य न्‍यायाधीश के समक्ष मेंशन करने से इनकार कर दिया है. इससे पहले ईडी और सीबीआई की टीमों ने पी चिदंबरम के ड्राइवर से पूछताछ की. ड्राइवर ने कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया. चिदम्बरम की लास्ट लोकेशन लोधी रोड के पास की मिली, जिसके बाद से उनका फोन बंद जा रहा है. उनके घर के अलावा कई जगहों पर उन्हें सर्च किया गया लेकिन अभी कुछ पता नहीं चला है.