आशीष शेलार को चाहिए मतदाताओं का आशीष !

 04 Oct 2019  930
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का शंखनांद हो चुका है जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारें है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में बांद्रा वेस्ट सीट प्रमुख है. यहां से विधायक हैं फडणवीस सरकार में स्कूली शिक्षा और खेल मंत्री आशीष शेलार और यह सीट मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र में स्थित है. साल 2009 में इस सीट से कांग्रेस जीती थी, लेकिन 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 2,86,621 वोटर्स थे. जिसमें से 51 प्रतिशत यानी एक लाख 46 हजार 834 लोगों ने वोट डाला था. इस बार बीजेपी ने फिर से आशीष शेलार को चुनाव मैदान में उतारा है. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बांद्रा पश्चिम सीट से चुनाव लड़ने वाले बीजेपी प्रत्याशी आशीष शेलार को 74,779 वोट मिले थे, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बाबा सिद्दीकी को 47,868 वोट मिले थे. 2009 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बाबा सिद्दीकी जीते थे. उन्हें 59,659 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी आशीष शेलार को 57,968 वोट मिले थे. इस प्रकार जहां 2009 में आशीष शेलार कांग्रेस के बाबा सिद्दीकी से हारे, वहीं 2014 में उन्होंने बाबा सिद्दीकी से हार का हिसाब चुकता कर लिया. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.